गाजीपुर
ट्रक में पीछे से कई वाहन टकराये, कुंभ से लौट रहे श्रद्धालु घायल
गाजीपुर में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा
गाजीपुर (जयदेश)। गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवासा गांव के पास हुए इस हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु भी शामिल थे। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसी दौरान एक ट्रक अचानक धीमा हुआ, जिसे देखकर पीछे आ रही कार ने ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही स्कूली बस कार से टकरा गई, जिससे कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस बीच, एक टूरिस्ट मिनी बस भी इन वाहनों से टकरा गई। हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे में शामिल यात्रियों में बिहार के श्रद्धालु भी थे, जो प्रयागराज में माघ कुंभ स्नान कर पटना लौट रहे थे। एक यात्री, मुकेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क पर कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।
पुलिस और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान गाड़ियों की गति धीमी रखें और फॉग लाइट का उपयोग करें।
ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए और तेज गति से गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।