गाजीपुर
ट्रक छुड़ाने के नाम पर ठगी, पैसे देने के बाद भी नहीं मिली गाड़ी
वाराणसी/गाजीपुर। एक ट्रक मालिक के साथ धोखाधड़ी और मारपीट का मामला सामने आया है। गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के बरेसर निवासी नंद किशोर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने बनारस स्थित टाटा मोटर्स फाइनेंस से एक ट्रक किस्त पर खरीदा था। कोविड-19 के दौरान वे किस्तें नहीं भर सके, जिससे 11 फरवरी 2021 को कंपनी ने ट्रक जब्त कर लिया। बाद में उन्होंने बकाया राशि जमा कर ट्रक वापस ले लिया, लेकिन 24 नवंबर 2023 को ट्रक दोबारा जब्त कर लिया गया।
ट्रक को वापस लेने के लिए नंद किशोर सिंह कंपनी के मलदहिया स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात वर्धन श्रीवास्तव से हुई, जिन्होंने खुद को अधिकारी बताते हुए नरेश सिंह से मिलवाया। 30 जुलाई 2024 को दोबारा बातचीत होने पर ट्रक छुड़ाने के लिए पहले पांच लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन किसी तरह तीन लाख रुपये का भुगतान किया गया। इसके बावजूद ट्रक नहीं लौटाया गया।
जब नंद किशोर सिंह ने अपनी राशि वापस मांगी, तो 1 अगस्त 2024 को आरटीओ कार्यालय के पास उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना के संबंध में सारनाथ थाने में नरेश सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।