सोनभद्र
जेई प्रीमियर लीग सीजन 14 की शुरुआत

ओबरा (सोनभद्र)। रविवार को ओबरा, सोनभद्र में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जूनियर इंजीनियर प्रीमियर लीग सीजन 14 की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. आर के अग्रवाल और महाप्रबंधक इं. तुलसीदास, इं. राजकुमार गुप्ता, इं. योगेश गुप्ता, और इं. एस के सिंघल ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता इं. अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता इं. रिंकेश, इं. एस पी सिंह, रा. वि. प. जू. इं. संगठन के अध्यक्ष इं. सचिन राज, सचिव इं. प्रशांत यादव, इं. नित्यानंद सिंह, और श्रवण कुमार (अध्यक्ष प्रतिनिधि) समेत कई अन्य विशेष अतिथि भी उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष इं. सुरेंद्र सिंह और महासचिव इं. अमित कुमार यादव ने सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया।पहला मैच ब्लू डायमंड और क्रिक चार्जर के बीच खेला गया, जिसमें ब्लू डायमंड के कप्तान राजू पासवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ब्लू डायमंड ने 12 ओवर में 50 रन बनाए, जिसमें जगदीश भारती ने 19 रन की अहम पारी खेली। जवाब में क्रिक चार्जर ने 11.1 ओवर में 52 रन बनाकर मैच जीत लिया।
शाश्वत तिवारी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 12 रन बनाए और 2 विकेट लिए। अंपायर की भूमिका अखिलेश कन्नौजिया और रामनिवास यादव ने निभाई।
दूसरे मैच में जेन वाइपर और पिच स्मैशर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जेन वाइपर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 51 रन बनाए। पिच स्मैशर की टीम 12 ओवर में 45 रन ही बना सकी। अंकित सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 3 ओवर में 3 विकेट लेकर जेन वाइपर को जीत दिलाई।
इस मैच में अंपायर की भूमिका सुरेंद्र पटेल और विवेक यादव ने निभाई। इस दौरान क्रीड़ा सचिव प्रदीप सेन, संदीप मौर्या, रवि भूषण तिवारी और कई अवर अभियंता तथा सहायक अभियंता भी उपस्थित थे और मैच का आनंद लिया।