वाराणसी
जी-20 सम्मेलन को देखते हुये नगर निगम ने चलाया जनजागरूकता अभियान
वाराणसी। आगामी दिनों में वाराणसी नगर में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने एवं नगरवासियों में जनजागरूकता पैदा करने हेतु नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह के निर्देशन में नगर के सभी वार्डो में एक साथ स्वच्छता रैली निकाली गयी थी एवं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था। स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का संचालन क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा किया गया। स्वच्छता रैली में भाग ले रहे नगर निगम के कार्मिकों एवं जागरूकता टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्वाथानीय नागरिकों एवं दुकानदारों को होने वाले जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने एवं अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु जागरूक एवं अवगत कराया गया। जनजागरूकता अभियान नग के सभी वार्डो में एक साथ सभी प्रमुख मार्गो पर चलाया गया। दूसरी ओर नगर निगम द्वारा शहीद उद्यान पार्क में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था, जिसके अन्तर्गत रैली में प्रतिभाग कर रहे लोगों के द्वारा जी-20 सममेलन एवं नगर को स्वच्छ बनाने हेतु लिखा हुआ संदेश की तख्तियों एवं बैनर के साथ चल रहे थे। गंगा नदी के घाटों पर भी जनजागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर जी-20 सम्मेलन होने तक प्रत्येक रविवार को जनजागरूकता अभियान सम्पूर्ण नगर में एक साथ चलाया जायेगा। आज चलाये गये अभियान में नगर निगम, वाराणसी, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन एवं विभिन्न संस्थाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया गया।