चन्दौली
जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत हुए राकेश गुप्ता
चंदौली। समाजसेवी व सभासद पति राकेश गुप्ता को पूर्वांचल साहू समाज समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक और गाजीपुर सदर विधायक जय किशन साहू ने नगर पंचायत स्थित एक वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।
इस अवसर पर विधायक जय किशन साहू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि राकेश गुप्ता संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। विधायक साहू ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है और उन्हें समाज हित में कार्य करने के लिए जागरूक होना चाहिए।
मनोनीत जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने दायित्व को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निभाने का वचन दिया। उन्होंने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी के सहयोग से कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की बात कही।
इस मौके पर डॉ. उदय नारायण साहू, ओपी गुप्ता, वाचस्पति गुप्ता, देव कुमार, राजू, जयप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डॉक्टर आनंद बहादुर, प्रदीप गुप्ता, धनजी साहू, अमरनाथ गुप्ता, रामदुलारे गुप्ता सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।