Connect with us

बलिया

जिलाधिकारी ने बाढ़ के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

Published

on

बलिया। बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वर्ष 1998 एवं 2016 में कौन से गांव बाढ़ से प्रभावित थे उसके आधार पर तैयारी पूर्ण कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बाढ़ के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ शरणालय बनाने के निर्देश दिए और बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जाकर गांव के लोगों से वार्ता करें और उनको बताएं की वहां बाढ़ शरणालय स्थल बनाया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाढ़ चौकिया बनाई जाए, और प्रत्येक बाढ़ चौकियों पर पांच विभागों के कार्मिको की तैनाती शिफ्टवार की जाय और कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने प्रत्येक गांव में 02 बड़ी नाव की व्यवस्था, अभी से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

प्रत्येक नाव की अधिकारी के साथ एक फोटो का सत्यापन कर फोटो सहित हमें प्रेषित करें और प्रत्येक गांव में नाव का एक नोडल अधिकारी नामित होगा, और साथ ही गोताखोरों की व्यवस्था बाढ़ चौकियो पर ही सुनिश्चित किया जाए।

सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में दो नाव की आवश्यकता होगी। जिसमें अभी से नाव खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाय। बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ स्थल पर ही वितरण करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने तहसील के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का एक बड़ा मैप बनाने को कहा। साथ ही कम्युनिकेशन प्लान जरूर बनाकर ही कार्य करें, बाढ़ की तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध कराने को कहा।

Advertisement

जनपद स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa