मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने गलत पैमाइश रिपोर्ट पर लेखपाल को किया निलंबित
नायब तहसीलदार को नोटिस
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को कोन विकास खंड के ग्राम मझिगवा में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने नक्शे के अनुसार जमीन की पैमाइश कराई और विवादित स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान, जिलाधिकारी ने पाया कि पूर्व में तैनात लेखपाल मनोज यादव ने गलत पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया। साथ ही, पूर्व में तैनात नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक और कानूनगो को 15 दिनों के भीतर विवादित जमीन, सड़क, रेलवे की जमीन, नाली, चकरोड और अन्य सरकारी जमीनों की स्थिति पर स्पष्ट रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला पंचायत और रेलवे की जमीनों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश भी जारी किए।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने खुद फोर लेन से लेकर विवादित स्थल तक जमीन की पैमाइश कराई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विवादित जमीन का निपटारा जल्द से जल्द करने का आदेश दिया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से विवाद में शामिल दोनों पक्षों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।