गाजीपुर
जातिसूचक अपशब्दों का ऑडियो वायरल, जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड (प्रथम) के जंगीपुर सब डिवीजन के हंसराजपुर उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) अनिल कुमार का जातिसूचक अपशब्दों वाला एक ऑडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है। ब्राह्मण और राजपूत समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और निलंबन की मांग जोर पकड़ रही है।
वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप
ऑडियो में जेई अनिल कुमार, जो दलित जाति के बताए जा रहे हैं, अपने परिचित से बातचीत में जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण, ठाकुर और अन्य सवर्ण जातियों के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इसमें बिजली आपूर्ति को जातिगत आधार पर रोकने और अन्य भेदभावपूर्ण बातें भी सामने आई हैं।
वायरल ऑडियो के बाद शाहपुर और हंसराजपुर उपकेंद्र पर सैकड़ों लोग प्रदर्शन के लिए जुटे। प्रदर्शनकारियों ने जेई के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर निलंबन की मांग की। उनका कहना था कि सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी मानसिकता समाज और प्रशासन दोनों के लिए खतरनाक संकेत है।
विभाग और प्रशासन का आश्वासन
प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्थानीय संगठनों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाती हैं और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
जनता की नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर जातिगत भेदभाव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।