वाराणसी
जस्टिस वर्मा के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, झाड़ू लगाकर जताया विरोध

वाराणसी में दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ वकीलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सत्र न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं ने “जस्टिस वर्मा गो बैक” के नारे लगाए और सड़क पर झाड़ू लगाकर अपनी नाराजगी जताई।
वकीलों का आक्रोश जस्टिस वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर है। दिल्ली में उनके आवास से कई करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद उनका स्थानांतरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया, जिससे अधिवक्ताओं में असंतोष है।
अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद सिर्फ ट्रांसफर करना न्याय प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। वकीलों ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने और केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग की है।
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे।