सोनभद्र
जरहा पुल का हुआ उद्घाटन, चार करोड़ की लागत से छह महीने में बनकर हुआ तैयार

बीजपुर (सोनभद्र)। लोक निर्माण विभाग सोनभद्र के प्रयासों से अजीर नदी पर बना चार करोड़ की लागत का जरहा पुल अब जनता के लिए खोल दिया गया है। जहां नौ महीने में तैयार होने की योजना थी, वहीं विभाग ने इसे मात्र छह महीने में ही पूरा कर दिया। शुक्रवार को आजीरेश्वर धाम के विद्वान पुजारी नन्द नारायण दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर पुल का विधिवत शुभारंभ कराया।
नारियल फोड़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर पुल के ऊपर से छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी और पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सुंदर जायसवाल ने यजमान की भूमिका निभाई और अन्य अतिथियों संग पुल को आवागमन के लिए खोल दिया।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विनोद भारती ने जानकारी दी कि शुक्रवार से पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है और अब डायवर्जन पुल से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में राजेश केशरी, श्रीराम, संदीप कुमार, सूरज कुमार, कल्लू मुंशी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।