गाजीपुर
“जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा ही मेरा धर्म” : सनातन पांडेय
गाजीपुर। वेद विहारी पोखरा पर बलिया लोकसभा सांसद सनातन पांडेय के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों की लंबी कतारें स्वागत के लिए लगी रहीं। सांसद ने जनता के इस अपार स्नेह और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सनातन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे मामूली अंतर से हराया गया था, लेकिन इस बार जनता ने विरोधियों की मंशा को नाकाम कर दिया। जाति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मुझे संसद में भेजने के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभारी हूं। सेवा ही मेरा धर्म है, और मैं सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा।”
विकास कार्यों पर रोड़ा अटकाने के आरोप
समाजसेवी मुहम्मद फैयाज खान ने कहा कि पहली बार क्षेत्र को ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो जनता की समस्याओं के समाधान के लिए रात-दिन समर्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद के प्रयासों से क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, लेकिन कुछ अधिकारियों ने अड़ंगा लगाकर बजट वापस कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “हम लोकतांत्रिक तरीके से इस प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
स्वागत समारोह के आयोजन में प्रमुख रूप से विजय बहादुर यादव, मुहम्मद फैयाज खान, रामसिस यादव, भगवान यादव, सकल पाल, मुन्नू गुप्ता, मोहम्मद हाजी हनीफ खान, शिवमुनी प्रधान, कृष्णा राजभर, सिगासन राम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बबन पांडेय ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में विजय सिंह यादव (पूर्व प्रमुख), जय हिंद यादव, रिंकू तिवारी, जोगिंदर चौहान, मनोज यादव, सुरेंद्र पाल, उमेश कनौजिया, ललबाबू पांडेय, अनिल पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।