चन्दौली
जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता: फुटबॉल में नईबाजार की बालिकाएं बनीं विजेता
सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा चंदौली में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 और 28जनवरी 2025 को स्थान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली के परिसर में कराया गया जिसका शुभारंभ आदरणीय जिला अधिकारी चंदौली द्वारा किया गया।
जिसमें एथलेटिक, वॉलीबॉल, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन आदि की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता संपन्न हुए जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से प्रतिभाग कर रही सब जूनियर बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बालिकाओं ने फुटबॉल खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल टीम मेंटर अरुण रत्नाकर ने बच्चों की जीत पर हर्ष व्यक्त किया और आगे जोन स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद , धर्मराज प्रसाद ज्योति भारद्वाज, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, मृत्युंजय आदि ने बच्चियों का स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की।