Connect with us

पूर्वांचल

जंगली जानवर के हमले से दशहत में ग्रामीणवासी, छह घायल

Published

on

चंदौली। चकिया कोतवाली इलाके में किसी जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस हमले में बच्चा समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, घायलों से पूछताछ कर जंगली जानवर को पकड़ने की प्लान तैयार की जा रही है। इस मामले में लकड़बग्घा द्वारा हमला करने की बात बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली इलाका अंतर्गत दाऊदपुर और डकही गांव में अक्सर जंगली-जानवरों का आतंक रहता है। बृहस्पतिवार की भोर लगभग तीन से साढ़े तीन बजे किसी बड़े जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस जानवर ने ग्रामीणों को नोचने-खरोचने लगा। अंधेरा होने की वजह से ग्रामीण, उक्त जानवर को ठीक से पहचान नही पाया। उक्त जानवर की हमले में एक बच्चा समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को चकिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायल एक महिला ने बताया कि उक्त जानवर, अचानक उनके सीने पर चढ़ गया और उन्हें नोचने लगा। जैसे-तैसे परिजनों की मदद से उन्हीने अपनी जान बचाई।

फिलहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानवर द्वारा हमले की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से जानवर के बाबत पूछताछ की गई। इस बाबत वन दरोगा ने बताया कि जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की बातों से लग रहा कि उक्त अज्ञात जानवर, एक लकड़बग्घा है। जिसे पकड़़ने के लिए पिंजरा बैठाने सहित अन्य विधिक कार्यवाही हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa