अपराध
छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न का आरोप

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय पर एक प्रथम वर्ष की छात्रा ने अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति के पास लिखित शिकायत दी है। यह मामला वायरल होने के बाद पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है।
छात्रा ने शिकायत पत्र में प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, डॉ. सुधीर उपाध्याय उसे वाट्सएप कॉल चैटिंग के माध्यम से और अपनी केबिन में बुलाकर अश्लीलता करते हैं। वह उसे प्रतिदिन शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच फोन करते हैं और अश्लील बातें करते हैं। प्रोफेसर हमेशा मुझे वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर करते हैं और उसके विरोध के बावजूद उसे कॉलिंग के लिए बाध्य करते हैं।
छात्रा ने आगे बताया कि प्रोफेसर ने एक बार उसे अपने चेम्बर में बुलाकर आपत्तिजनक बातें की। जब मैं प्रोफेसर सुधीर के फोन कॉल का जवाब नहीं देती या उनके चैम्बर में जाने से इनकार करती, तो वह अन्य छात्रों के सामने मुझे डांटते हैं। साथ ही, उन्होंने विभागाध्यक्ष और सीनियर छात्रों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की हैं। छात्रा ने प्रोफेसर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके साथ कोई अनुचित घटना घटने से पहले ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। उसने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे यौन उत्पीड़न के मामलों में कड़े कदम उठाएं ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्रा को ऐसी परिस्थिति का सामना न करना पड़े।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे केस
बता दें कि, पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय पर 2020 से अब तक कई छात्रों द्वारा दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 2020 में कुछ छात्राओं ने उन पर कक्षाएँ सही तरीके से न लेने, अन्य शिक्षकों की निंदा करने, और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। उसी वर्ष, एक और छात्र ने प्रोफेसर पर व्हाट्सएप पर अनुचित संदेश भेजने, कॉल करने, और फोटो-वीडियो की मांग करने का आरोप लगाया था। 2022 में भी एक एमएससी छात्रा ने मानसिक उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज की, जिसमें प्रोफेसर पर अनुचित कॉल और संदेशों के जरिए परेशान करने का आरोप था।