वाराणसी
चौक क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरायी

मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक लग रहा नियमित जाम, पुलिस मूक दर्शक
वाराणसी। विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद से जिस तरह बाहरी यात्रियों और पर्यटकों की काशी पहली पसंद बनी हुई है उससे प्रतिदिन मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नियमित जाम लग रहा है। इसके चलते यातायात व्यवस्था चौपट हो गयी है और पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।
मैदागिन चौराहे से ही जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है और चौक थाना से लेकर विश्वनाथ कॉरिडोर के गेट नंबर 4, बासफाटक तथा गोदौलिया तक लगातार लोगों का आवागमन लगा रहता है। क्षेत्र के दुकानदारों की दुकानो के आसपास वाहनों की पार्किंग कोढ में खाज का काम कर रही है। ऐसा नहीं है कि पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था न हो लेकिन पुलिस भी भारी भीड़ के कारण लचार है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं हो रहा है। पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर व्यस्ततम क्षेत्र में मैदागिन से विशेश्वरगंज,कबीर चौरा और पिपलानी कटरा तथा लहुराबीर इलाके में ई-रिक्शा का संचालन रोक दिया गया था।
सावन माह में इसके चलते यातायात व्यवस्था सुधरी थी। हाल ही में ई-रिक्शा चालकों के धरना प्रदर्शन तथा विरोध के कारण पुलिस को क्यूआर कोड जारी करना पड़ा। जिसके चलते एक बार पुनः इन क्षेत्रों में सीमित संख्या में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है। इसके चलते एक बार फिर भीषण जाम लग रहा है। ई-रिक्शा चालक जहां चाहते हैं वहीं वाहनों को घुमा देते हैं जिसके चलते नियमित जाम की स्थिति बनी रहती है।