गाजीपुर
चोरी का आभूषण बरामद, दो महिला गिरफ्तार
गाजीपुर (जयदेश)। थाना-कोतवाली पुलिस की शक्ति मोबाइल टीम ने चोरी करने वाली दो महिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन महिलाओं से 2 सोने के कंगन (पीली धातु) और 4000 रुपये बरामद किए हैं। घटना जमानिया मोड़ की है, जहां इन महिलाओं ने एक महिला का पर्स चुरा लिया था।
जानकारी के अनुसार, शक्ति मोबाइल टीम को सूचना मिली कि जमानिया मोड़ पर दो महिलाओं ने आवेदक की भांजी सोनम सिंह से उनका पर्स चुरा लिया है, जिसमें 4000 रुपये और 2 सोने के कंगन थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुईं महिलाओं में मुस्कान (30 वर्ष) पत्नी इस्लाम और तमन्ना (22 वर्ष) पुत्री कलाम शामिल है। दोनों महिलायें वाराणसी के जैतपुर थाना अंतर्गत गोलगड्डा की रहने वाली है।
Continue Reading