गाजीपुर
चुनावी गोष्ठी संपन्न, अध्यक्ष पद पर धर्मदेव कुशवाहा निर्वाचित
भदौरा (गाजीपुर) जयदेश। प्रीति मैरिज हॉल, भदौरा में बुधवार को व्यापार मंडल की चुनावी गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए धर्मदेव कुशवाहा, महामंत्री के रूप में योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मिथिलेश चौरसिया, संगठन मंत्री अविनाश श्रीवास्तव, तथा सह मंत्री सोहन वर्मा को निर्वाचित किया गया।
गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ गहमर के पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद चौरसिया तथा प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित किया। इस चुनावी प्रक्रिया का संचालन पूर्व अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल भदौरा गाज़ीपुर के संरक्षक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
सभा में व्यापारियों एवं समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक संवाद हुआ।