Connect with us

अपराध

चिखना विक्रेता पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Published

on

खुलेआम घूम कर दे रहे धमकी, पांच दिनों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरथमा बाजार में सरकारी देसी लाइसेंसी दुकान पर चिखना बेचने वाले विवेक गुप्ता पर अपराधी तत्वों ने जानलेवा हमला किया था, लेकिन 5 दिनों बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ‌आरोप है कि हमलावर एक जाति विशेष के हैं इसलिए इलाकाई दरोगा अपने स्वजातीय जनों का पक्ष ले रहा है और वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

यह घटना गत 15 मार्च को होलिका दहन के तीसरे दिन हुई थी। जिसकी तहरीर सिंधोरा पुलिस चौकी पर दी गई थी। यह पूरी घटना क्लोज्ड सर्किट टीवी कैमरा (CCTV) में कैद है जो वायरल हो रही है। ‌

Advertisement

जानकारी के अनुसार, विवेक गुप्ता देसी शराब की दुकान पर पानी, गिलास, कोल्ड ड्रिंक और चिखना बेचने का काम करता है।‌ 15 मार्च को कुछ अपराधी किस्म के लोग दुकान पर आये थे और उससे ग्लास और पानी मांगा। पैसा मांगने पर विवेक को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह पीटने लगे‌ और उसकी जेब से 3500 तथा दुकान की बिक्री के 800 रूपये लेकर फरार हो गए। कुल 4300 रुपये अपराधी वहां से ले गए और यह धमकी दी कि मुकदमा किया या पुलिस को बुलाया तो जान से मार देंगे।

विवेक के परिवार के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। ‌ पुलिस इस मामले में अभी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa