गाजीपुर
चार दिन से लापता किशोर का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने की मदद की अपील

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव से 14 वर्षीय बालक अर्पित सिंह रविवार, 12 जनवरी 2025 की सुबह 11 बजे से लापता है। अर्पित के परिवारजन लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं और जनता से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
लापता बालक का विवरण:
नाम: अर्पित सिंह
पिता का नाम: अभयजीत सिंह
गांव: डोड़सर
पोस्ट: डोड़सर
थाना: मरदह
जिला: गाजीपुर, यूपी
उम्र: लगभग 14 वर्ष
कपड़े: नीला लोवर, नीला स्वेटर, और खाकी रंग की टोपी
रंग: सांवला
अर्पित के परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से निकला था और तभी से उसका कोई पता नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को यह बालक दिखाई दे, तो कृपया तुरंत मोबाइल नंबर 6394670972 या 9125203703 पर संपर्क करें।
परिवारजन और स्थानीय नागरिक इस खबर को अधिक से अधिक साझा कर बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढने का अनुरोध कर रहे हैं।
हर नागरिक से निवेदन है कि इस जानकारी को अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ साझा करें। यदि किसी को अर्पित सिंह के बारे में कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल उपरोक्त नंबरों पर सूचित करें।