जौनपुर
चाइनीज मांझा बेचते पकड़ी गयी महिला दुकानदार
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में एक महिला दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 40 अंटा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेगमगंज चुंगी क्षेत्र से रिंकू केसरवानी (37 वर्ष), पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी को गिरफ्तार किया।
महिला के पास से बरामद 40 अंटा चाइनीज मांझा को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 514/2024 धारा 223बी/293/125 बीएनएस और 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझा के उपयोग से लोगों की जान को खतरा होता है, इसलिए इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।