चन्दौली
चहनियां चौराहे पर जर्जर बिजली का पोल हादसे को दे रहा दावत

चंदौली। जनपद के चहनियां चौराहे पर शिव मंदिर के पास लगा 11 हजार वोल्ट की सप्लाई वाला बिजली का पोल जर्जर हो चुका है, जो कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। चौराहे पर दिनभर लोगों की भीड़ रहती है, साथ ही शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार बना रहता है।
ग्रामीणों ने इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए स्थानीय जेई और उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द जर्जर बिजली का पोल बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
इस मामले में जेई सुभाष यादव ने बताया कि अब तक जर्जर पोल की शिकायत नहीं मिली थी। उन्होंने कहा, “मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और जल्द ही बिजली का पोल बदला जाएगा।”
स्थानीय निवासियों ने विभाग से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। चौराहे पर भीड़भाड़ और शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की उपस्थिति के कारण यह मामला अत्यंत गंभीर है।