चन्दौली
चंदौली: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

चंदौली। जनपद में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा, “हमारा संविधान हमारी शान है। 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण गणराज्य बना था। स्वतंत्रता आंदोलन में अनगिनत शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र हैं।” उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
जिला पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने झंडा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शहीदों की याद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अपर मुख्य अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “26 जनवरी 1950 को भारत स्वतंत्र गणराज्य बना। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना कर आम नागरिकों को उनके अधिकारों का बोध कराया। हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी पर गर्व है।”
प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा, “गणतंत्र दिवस महापुरुषों, वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है। आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश की एकता और अखंडता बनाए रखें।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण पर जोर देते हुए स्वच्छता और हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह, समाजसेवी लल्लन सिंह, जेई शाहिद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।