चन्दौली
चंदौली में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रूट डायवर्जन लागू

मकर संक्रांति स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए चंदौली जिले में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 जनवरी की रात्रि 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में यह व्यवस्था लागू की गई है।
थाना मुगलसराय अंतर्गत रूट डायवर्जन:
- चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा): वाराणसी की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन गंजी प्रसाद तिराहे से गोधना चौराहा होते हुए एनएच-19 पर भेजे जाएंगे।
- एफसीआई तिराहा (सनबीम स्कूल तिराहा): मुगलसराय से वाराणसी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन एफसीआई तिराहे से साहुपुरी तिराहे होते हुए रामनगर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। एफसीआई से पड़ाव चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- पीएसी तिराहा (रामनगर): पड़ाव चौराहे की ओर मालवाहक वाहन जाना प्रतिबंधित रहेगा।
- कोयला मंडी व एफसीआई ट्रक: 13/14 जनवरी की रात्रि 12 बजे से कोयला मंडी और एफसीआई के ट्रकों पर नो एंट्री लागू रहेगी।
- लंका मैदान (रामनगर): रामनगर से पड़ाव चौराहे की ओर सभी मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

थाना बलुआ अंतर्गत रूट डायवर्जन:
- वाराणसी चौबेपुर: गंगा पुल पार कर आने वाले वाहनों (दो पहिया छोड़कर) को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोका जाएगा।
- चहनिया चौराहा: बलुआ गंगा घाट की ओर वाहनों (मोटरसाइकिल को छोड़कर) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय): बलुआ गंगा घाट की ओर सभी वाहनों (मोटरसाइकिल, साइकिल समेत) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड): गंगा घाट की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन के नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें।
Continue Reading