वायरल
घर लौटे TMKOC के ‘सोढी’, लापता होने की बताई वजह
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह को लेकर अप्रैल में खबर आई थी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक कहीं गायब हो गए जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने उनकी तलाश जारी की। अब लगभग 25 दिन बाद 17 मई को वह घर लौट आए हैं।
पुलिस ने कोर्ट में एक्टर का बयान दर्ज कराया है, जिसमें गुरचरण सिंह ने बताया कि, वह घर से दूर धार्मिक यात्रा पर गये थे। इस दौरान उन्होंने अमृतसर, जालंधर समेत कई शहरों के गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुजारा किया।
इसके अलावा घर लौटने के बाद गुरचरण सिंह की पहली तस्वीर भी सामने आई है जिसमें ‘सोढ़ी’ एक पुलिस ऑफिसर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की स्माइल दिखाई दे रही है। यह तस्वीर देखने के बाद यूजर्स भी अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और चेक पगड़ी में नजर आए।
फोटो देखने के बाद यूजर्स इस पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि,अगर आप गए तो किसी को क्यों नहीं बताया, परिवार को कितनी परेशानी हुई। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, जाने से पहले आपको परिवार को बताना चाहिए था।