पूर्वांचल
घर के बाहर से आठ बकरियां चोरी

जौनपुर। जनपद के केराकत क्षेत्र में मई रोड देवकली गांव के निवासी संजय सरोज अपने परिवार के साथ रात को खाना खाकर सो गए थे। आधी रात के बाद घर के दरवाजे के सामने बंधी 8 बकरियों को चोर चुरा कर ले गए। सुबह पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि रात लगभग एक बजे जब वह शौच के लिए उठा था, तब बकरियां वहाँ मौजूद थीं। करीब एक घंटे बाद जब घर का दूसरा सदस्य जागा तो 8 बकरियां गायब पाई गईं। इसके बाद परिवार ने आस-पास बकरियों की खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सुबह किसी ने जानकारी दी कि शाहगंज में बकरी मेला लगता है तो परिवार वहां पहुंचकर अपनी बकरियों को ढूंढने लगा, लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी।
पीड़ित ने बताया कि घर के दरवाजे पर 11 बकरियां बंधी थीं, जिनमें से चोर 8 बकरियों को उठा ले गए, जबकि 3 बकरियां रस्सी कटने पर भागने में सफल रहीं। सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि चोर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, क्योंकि घटना के समय उस क्षेत्र से केवल वही एक गाड़ी गुजरी थी।