गाजीपुर
गोमांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अवैध कारोबार में इस्तेमाल टोटो बरामद
गाजीपुर पुलिस ने अवैध गोमांस कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो गोमांस और बिना नंबर प्लेट वाले टोटो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के टेढ़वा रेलवे क्रॉसिंग पर मुखबिर की सूचना पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान डब्लू अहमद (28), निवासी मोहल्ला चंदन शहीद, गाजीपुर, के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह जंगीपुर निवासी समउल्ला से 160 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोमांस खरीदता था और इसे 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गाजीपुर के विभिन्न मोहल्लों में बेचता था। इसके लिए वह टोटो का इस्तेमाल करता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।