चन्दौली
गणतंत्र दिवस पर रक्तदान और शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

चंदौली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंदौली में कई सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय ब्लड बैंक में जय नारायण जन कल्याण, निफा, और जन सहयोग संस्थान जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 16 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस आयोजन में सरजू गुप्ता, जागृति गुप्ता, विशाल गुप्ता, यशपाल शर्मा, अजय मौर्य, अजीत कुमार सोनी, शेख सलीम, मैनुद्दीन अंसारी, आराधना मौर्य, विशाल जायसवाल, मनोज गुप्ता, रोशनी कुमारी, अर्जुन विश्वकर्मा, रामेश्वर सिंह, रमेश तिवारी और संदीप कुमार मौर्या जैसे रक्तदाताओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा का संदेश देते हुए अन्य लोगों से भी नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम में हिमांशु वर्मा, शमशाद अंसारी, प्रेम कुमार मौर्य, आशुतोष सिंह, और राधा पासवान भी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर, जन सहयोग संस्थान द्वारा संचालित जन सहयोग की पाठशाला ने बच्चों को शिक्षित करने और विद्यालय भेजने की पहल के अंतर्गत ग्राम भदलपुरा, मधुबन, प्रीतमपुर और चंदौली नगर के डाक बंगला रोड के किनारे रहने वाले अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चों के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन बच्चों के बीच ध्वजारोहण किया गया और उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। इसके साथ ही मनोरंजक गीत-संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत सोनी ने कहा, “26 जनवरी 1950 को भारत को पूर्ण रूप से गणराज्य घोषित किया गया था। स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत वीर सपूतों ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी अमर गाथा को हमेशा याद रखना हमारा कर्तव्य है।”
इस अवसर पर शुभम सिंह, रतन कुमार, ममता कुमारी और वर्षा कुमारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों में शिक्षा के महत्व और देशभक्ति की भावना का संचार किया।