चन्दौली
गंगा कटान रोकने और मरम्मत की मांग पर किसानों का बेमियादी धरना जारी
चंदौली के कमालपुर क्षेत्र में गुरैनी पम्प कैनाल पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। किसानों की मांग है कि गंगा कटान रोकने के लिए लगाए गए बोल्डर, जो बाढ़ में गंगा में समा गए उनकी दोबारा मरम्मत की जाए। इसके अलावा, पम्प कैनाल और नहरों की सिल्ट सफाई भी उनकी मुख्य मांगों में शामिल है।किसानों का आरोप है कि गंगा कटान रोकने के लिए जिओ बैग बोल्डर पीचिंग का कार्य किया गया था जिसके लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से धन का दुरुपयोग किया गया जिससे यह निर्माण एक साल की बाढ़ भी नहीं सह सका और बोल्डर गंगा में बह गए।
किसानों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता नामवर यादव ने की और संचालन शिवराज यादव ने किया। इस मौके पर दीना नाथ श्रीवास्तव, रविन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, दीपक कुमार पाण्डेय, बंशीधर सिंह, शिव शरण, धर्मदेव यादव, उदय विश्वकर्मा, सुरेश यादव, अशोक यादव और सुग्रीव शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।