वाराणसी
खत्री श्री राम सप्ताह उत्सव कल से प्रारंभ
Varanasi: 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी 16 तारीख से 22 तारीख तक श्री राम उत्सव सप्ताह मान रहा है आज प्रथम दिन लोटस अकैडमी, जैतपुरा में कक्षा 5 तक के बच्चों की श्री राम चित्रकला प्रतियोगिता आयोजीत के गई कार्यक्रम के सप्ताह संयोजक गोपाल सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया और श्री रामचंद्र के बहुत ही मन मोह लेने वाले चित्रों को बनाया कार्यक्रम की संयोजिका नेहा कक्कड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया अतिथियों का स्वागत शिव शंकर कपूर ने किया एवं धन्यवाद प्रकाश शमी खत्री ने किया इस अवसर पर डॉक्टर अश्विनी टंडन, मुकेश कक्कड़, सुनील मल्होत्रा, अमित धवन, विनीत मेहरा, सुदीप टंडन, संजीव अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजीत मेहरोत्रा ने दी|