वाराणसी
खत्री श्री राम सप्ताह उत्सव के तीसरी दिन 51 कन्याओं द्वारा लयबद्ध सामूहिक हनुमान चालीसा
वाराणसी। खत्री हितकारिणी सभा, वाराणसी द्वारा अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक सप्ताह तक चलने वाले श्री राम सप्ताह उत्सव के तीसरी दिन सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज, नीलकंठ एवं समाज की बालिकाओं ने लयबद्ध सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर वहां उपस्थित सभी भक्तजनों का मनमुग्ध कर दिया।
सप्ताह संयोजक गोपाल सेठ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजिक अमिताभ मेहरा, शोभा कपूर हिमांगी सेठ, नमिता टंडन एवं कोमल मेहरा ने सर्वप्रथम बजरंगबली का पूजन किया तत्पश्चात वहां उपस्थित 51 कन्याओं ने लयबद्ध हनुमान चालीसा कर वहां उपस्थित सभी भक्तजनों का मनमुग्ध करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया इसके बाद 7 कन्याओं ने श्रीराम स्तुति की मनमोहक प्रस्तुति की।
खत्री महिला सभा द्वारा विद्यालय को ₹5100 की धनराशि बच्चों के हित में खर्च करने हेतु प्रदान की गई
अंत में बजरंगबली एवं रामचंद्र जी का जयकारा लगाते हुए हर हर महादेव के साथ कार्यक्रम संपन्न किया
उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष अश्वनी टंडन महामंत्री मुकेश कक्कड़, शम्मी खत्री, आलोक कपूर, सोना खन्ना, गिरीशा सिंह, जय कपूर, राधा सरीन, गौरव वाही आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अजीत मेहरोत्रा ने दी।