गाजीपुर
खड़ैंचा गांव में ओटीएस कैंप का हुआ आयोजन, एक लाख की वसूली, कई पर कार्रवाई

गाजीपुर (जमानियां) जयदेश। विद्युत विभाग द्वारा खड़ैंचा गांव में एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल जमा करने का अवसर दिया गया।
कैंप से एक दिन पूर्व, 29 जनवरी को, माइकिंग के माध्यम से पूरे गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे बकाया बिल का भुगतान करें अन्यथा राजस्व वसूली के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ओटीएस कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता लाभान्वित
30 जनवरी को आयोजित इस कैंप में कुल 20 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया बिलों का निपटारा किया, जिससे विद्युत विभाग को कुल 1 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई। इसके अलावा, 5 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिलों का संशोधन कर भुगतान किया, जबकि 3 नए मीटर भी इंस्टॉल किए गए।
बड़े बकायेदारों और अवैध उपभोक्ताओं पर कार्रवाई
विभाग ने बिजली बिल का भुगतान न करने वाले 25 बड़े बकायेदारों के घरों की लाइनें काट दीं। साथ ही, अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी केबल पूरी तरह से काट दी गई। मौके पर मौजूद एसडीओ आलोक कुमार ने इस संबंध में कठोर निर्देश जारी किए।
ओटीएस कैंप में अधिकारी व कर्मचारी रहे सक्रिय
इस विशेष अभियान में जमानियां एसडीओ आलोक कुमार, सब स्टेशन देवड़ी के जेई इंद्रजीत पटेल, नोडल अधिकारी संदीप कुमार कुशवाहा, कैशियर अखिलेश सिंह, लाइनमैन पूरन चंद्र, रामवतार कुशवाहा, अनित कुशवाहा, चंद्रभानु, संजीव कुमार सिंह, अरुण कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा, वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं ने विभाग के इस कदम की सराहना की।