वाराणसी
खड़ी पिकअप में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो घायल
पिंडरा (वाराणसी)। फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर फोरलेन मार्ग पर सोमवार सायंकाल रामपुर ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में बैठे दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फोरलेन के डिवाइडर की रंगाई-पुताई के लिए पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी और मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान जौनपुर की ओर से तेज गति में आ रही कार ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप में बैठे अमर सिंह (36), निवासी खागा, फतेहपुर और सत्यम सरोज (25), निवासी साहबपुर, सरायममरेज, प्रयागराज घायल हो गए। दोनों को हाथ-पैर और सिर में चोटें आईं।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई। कार में सवार लोग एयरबैग खुलने के चलते बाल-बाल बच गए। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार मामूली चोटों के बावजूद वाहन छोड़कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
इस घटना के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पिकअप और कार को सड़क किनारे किया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।