गाजीपुर
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम रवाना
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम को रवाना किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) श्रीनिवास सिंह ने टीम के सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने संपूर्ण टीम को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह और महाविद्यालय टीम के कैप्टन रुद्र प्रताप सिंह सहित पंद्रह सदस्यीय टीम मौजूद रही। सभी ने अपनी टीम की जीत की कामना की और प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
Continue Reading