जौनपुर
कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण नाराज, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन और राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश के बावजूद शाहगंज के ताखा पूरब गांव में कोटेदार की मनमानी ने ग्रामीणों में नाराजगी पैदा कर दी है। महिला प्रधान संगीता पासवान के नेतृत्व में गांव की महिलाएं और राशन कार्ड धारक सोमवार को तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कोटेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की कि ताखा पूरब में कार्ड धारकों से राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार उन्हें अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं देता है और बदसलूकी करता है। महिलाएं व कार्ड धारक कई महीनों से राशन के लिए परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार उन्हें जातिसूचक शब्दों से संबोधित कर गालियां देते हैं और राशन लेने से मना कर देते हैं। कार्ड धारकों ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारी कोटेदार पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि ताखा पूरब के कोटेदार का कोटा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर नए कोटेदार की नियुक्ति की जाए, ताकि लंबित राशन वितरण में मदद मिल सके।
एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूर्ति कार्यालय के इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि कार्ड धारकों को उनके अधिकार मिल सकें।