Connect with us

मऊ

केवट समाज है आधुनिक समाज के पूर्वज : ए.के. शर्मा

Published

on

मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा रविवार को जनपद मऊ के बेलौली धाम, सोनबरसा पहुंचे, जहां उन्होंने निषाद राज जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने एकलव्य जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर और श्री लक्ष्मण जी के मंदिर में दर्शन के साथ की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मंत्री ए.के. शर्मा ने राजा निषाद राज को भगवान राम का अनन्य भक्त बताते हुए उनके जीवन को त्याग, तपस्या और समर्पण का प्रतीक कहा। उन्होंने कहा कि यह वही पावन धाम है जहां भगवान श्रीराम रुके थे, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा इस स्थल के विकास की उपेक्षा की गई। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार, यानी मोदी-योगी शासनकाल में इस क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है।

बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।उन्होंने आगे कहा कि जैसे प्रयागराज के महाकुंभ का कायाकल्प हुआ है, वैसे ही श्रृंगवेरपुर, भारद्वाज ऋषि आश्रम, हनुमान मंदिर और अक्षयवट जैसे अन्य तीर्थस्थलों का भी विकास कराया गया है।

मंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम बनने की बधाई भी दी।केवट और निषाद समाज के योगदान की चर्चा करते हुए ए.के. शर्मा ने कहा कि जब पृथ्वी पर जलस्रोतों को पार करने के साधन नहीं थे, तब से नाव एकमात्र जरिया था और उसे चलाने का काम केवट समाज करता आया है।

सृष्टि जितनी पुरानी है, उतना ही पुराना केवट समाज का इतिहास भी है। उन्होंने केवटों को आधुनिक समाज के पूर्वज बताते हुए कहा कि जलस्रोतों के किनारे बसने वाला यह समाज मानव सभ्यता के विकास का आधार रहा है।उन्होंने भगवान राम और निषाद राज के प्रसंग का उल्लेख करते हुए उनकी मित्रता और भक्ति पर प्रकाश डाला।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘जो प्रभु पार अवस गा चहहूं, मोहि पद पदुम पखारन कहहूं’—इस पंक्ति में निषाद राज की भगवान राम के प्रति अगाध श्रद्धा समाई हुई है।मंत्री ने यह भी कहा कि यह क्षेत्र दोहरीघाट की तरह बाढ़ग्रस्त इलाकों में आता है, जहां सरयू नदी के कटान से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन सरकार इस क्षेत्र में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, घर-घर पानी, राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड और अन्य जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से व्यापक विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने जलशक्ति मंत्री से इस क्षेत्र में और भी काम कराने की अपील की।

कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता समेत बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्रवासी, मातृशक्ति और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa