वायरल
केदारनाथ घाटी में पायलट की सूझबूझ से बची छह यात्रियों की जान
उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ घाटी के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। दर्शनार्थियों को लेकर आ रही हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हो गई। लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को मिट्टी वाले जमीन पर लैंड कराया। हेलीकॉप्टर में सवार सभी 6 लोगों की जान बच गई।
इस घटना में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह था कि हेलीपैड से कुछ कदम की दूरी पर गहरी खाई थी। अगर हेलीकॉप्टर पूरी तरह से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Continue Reading