मिर्ज़ापुर
कृमि मुक्ति अभियान: 10 फरवरी को मिर्जापुर के बच्चों को मिलेगा एलबेडाजोल
मिर्जापुर। बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत, 10 फरवरी को बच्चों को दवा दी जाएगी। यह जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश तिवारी ने दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा और सीडीओ ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि जो बच्चे अभी तक दवा नहीं ले पाए हैं, वे 10 फरवरी को अपने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा लें, ताकि कोई बच्चा दवा लेने से वंचित न रह जाए। इस दिन, 1 माह से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरियों को पेंट के कीड़ों की दवा एलबेडाजोल दी जाएगी। इसके लिए जिले भर में लगभग तेरह लाख बच्चों को चिन्हित किया गया है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी से अपील की।
इसके अलावा, प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ईंट भट्ठों और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को यह दवा स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के कर्मचारी देंगे। जो बच्चे दवा लेने से छूट जाते हैं, उनके लिए 14 फरवरी को दवा देने की व्यवस्था की जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ. चौधरी ने बताया कि यह अभियान पिछले कुछ वर्षों से हर साल दो बार चलाया जा रहा है। इसके पहले करीब ग्यारह लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा दी गई थी। इस बार, 10 फरवरी 2025 को स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना सेवा और पुष्टाहार विभाग के सहयोग से बच्चों को कीड़ों की दवा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एलबेडाजोल एक कृमि नाशक गोली है, जो बच्चों के पेट से कीड़े निकालने में मदद करती है। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली पीसकर साफ पानी के साथ दी जाती है, जबकि दो से तीन साल के बच्चों को एक गोली पीसकर दी जाती है। 1 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा चबाकर खाना चाहिए। विद्यालयों में शिक्षकों को यह सुझाव दिया गया है कि निर्धारित तिथि को बच्चे कुछ न कुछ खाकर स्कूल आएं। अभिभावकों को भी इस विषय में जागरूक किया गया है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि पेट के कीड़े बच्चों में कुपोषण और खून की कमी का कारण बन सकते हैं, जिससे बच्चे हमेशा थकावट महसूस करते हैं। इसके कारण उनका शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। कीड़ों से बचने के लिए सावधानी रखना बहुत आसान है। इसके लिए अपने आसपास सफाई बनाए रखें और खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं।