चन्दौली
कूड़ा घर के पास अम्बेडकर मूर्ति रखने पर बवाल

सकलडीहा (चंदौली)। कम्हारी गांव में बीती रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब ग्रामीणों द्वारा कूड़ा घर के पास अचानक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रख दी गई। जैसे ही इस मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली, तत्काल पुलिस विभाग सतर्क हो गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कुंदन राज कपूर और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रघुराज के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा।
घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उन्हें समझाया कि मूर्ति स्थापित करने के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन आवश्यक है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यदि सभी नियमों का पालन किया गया तो मूर्ति को सम्मानपूर्वक उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और मूर्ति को तत्काल हटवा दिया गया।
घटना की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान अश्विनी श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक एवं तहसील प्रशासन को दी। इसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कम्हारी गांव में स्थिति को देखते हुए बलुआ, धानापुर, सकलडीहा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर डटी रही।
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि मूर्ति रखने की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी घटनास्थल पर एकत्र हो गई थीं। स्थिति को देखते हुए काफी संवेदनशीलता से संवाद किया गया। महिला पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान कोतवाल हरिनारायण पटेल, राजेश सिंह, धानापुर एसओ, बलुआ एसओ समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे। देर रात तक पुलिस बल तैनात रहा ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र बना रहे।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति स्थापना से पहले वैधानिक प्रक्रिया का पालन करें, जिससे किसी भी प्रकार का विवाद या अव्यवस्था उत्पन्न न हो।