अपराध
किसान से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया लेखपाल

बदायूं। सदर तहसील में तैनात लेखपाल संजीव कुमार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। आरोप है कि एक किसान की जमीन की नपत कराने के एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान किसान ने सौदा 10 हजार में तय कर एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दे दी।
मंगलवार को टीम ने योजना के तहत किसान को लालपुल स्थित एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर भेजा, जो लेखपाल संजीव का परिचित बताया जा रहा है। किसान के पहुंचते ही लेखपाल ने खुद रुपये लेने की बजाय विनोद नामक मिस्त्री को रुपये गिनने को दे दिए। जैसे ही रुपये हाथ में लिए गए, टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के हाथ धुलवाए और रंगेहाथ पकड़ लिया।
टीम दोनों आरोपितों को विनावर थाने ले गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विनोद को इस पूरे प्रकरण की जानकारी थी या वह अनजाने में फंस गया। बताया जा रहा है कि यह मामला बहेड़ी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां किसान अपनी जमीन की पैमाइश को लेकर लंबे समय से प्रयासरत था। लेखपाल द्वारा बार-बार पैसे की मांग से परेशान होकर उसने अधिकारियों से मदद मांगी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, लेखपाल संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो सकती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्वयं नजर रखे हुए हैं।