गाजीपुर
किन्नर समाज ने ठंड से ठिठुरते असहाय गरीबों में बांटे कंबल

जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। कड़ाके की ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए किन्नर समाज ने सराहनीय पहल की है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जमानियां विधानसभा की किन्नर समाज अध्यक्ष रोशनी किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में 200 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
इस दौरान रोशनी किन्नर ने कहा कि सर्दियों के मौसम में गरीब और असहाय लोगों के लिए जीवन और कठिन हो जाता है। खासतौर पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोग इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि किन्नर समाज हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहा है और आगे भी ऐसी मदद जारी रहेगी।
कार्यक्रम में रोशनी किन्नर के साथ सोनी किन्नर, मुस्कान और उनके अन्य शिष्य भी शामिल रहे। इस मौके पर किन्नर समाज ने गरीबों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
लोगों ने किन्नर समाज के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। कंबल वितरण कार्यक्रम से सैकड़ों लोगों को राहत मिली और उन्हें ठंड से बचाव का साधन प्राप्त हुआ।