वाराणसी
काशी में उमड़ी लाखों की भीड़, आठ आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर तैनात

काशी और अयोध्या में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। वाराणसी में इस समय लगभग 10 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर की गलियां पूरी तरह से भरी हुई हैं और सभी प्रवेश द्वारों पर तीन किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं। गोदौलिया और चौक चौराहे पर तो चलने की भी जगह नहीं है।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मोर्चा संभाल लिया है। वह खुद बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और साथ ही 8 आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों को तैनात किया है, ताकि भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था, जिनमें कई लोग प्रयागराज से लौटने के बाद गंगा स्नान के साथ काशी के देवालयों और शिवालयों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दशाश्वमेध घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुर घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

शनिवार को वाराणसी में महाकुंभ जैसा माहौल बन गया। श्रद्धालुओं की संख्या पहले दिन के मुकाबले चार गुना बढ़ गई। ट्रेन, बसों और निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में यात्री पहुंचे हैं, जिससे शहर में जाम की स्थिति बन गई है।
सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टॉप और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ है। 5,000 से ज्यादा निजी वाहन देर रात तक शहर में पहुंच गए हैं। ऐसे में सड़कों पर जाम की समस्या बढ़ गई है।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अब रोजाना करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच जाता है।

इन मार्गो पर रहेगा यातायात प्रतिबंध:
जगतगंज तिराहा से यूपी-65 के अलावा अन्य चार पहिया वाहन मैदागिन नहीं जा सकेंगे।
संम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
रामकटोरा चौराहा से जगतगंज चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
गोलगड्डा तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई वाहन विशेश्वरगंज की ओर नहीं जा सकेगा।
कबीर मठ तिराहा से भी यूपी-65 के अलावा कोई चार पहिया वाहन मैदागिन की तरफ नहीं जाएगा।
ध्यान रहे कि इन यातायात प्रतिबंधों के चलते यात्रियों को पार्किंग व्यवस्था में परेशानी हो सकती है, अतः अग्रिम योजना बनाकर यात्रा करें।