वाराणसी
काशी बिस्किट और कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा दीपावली महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: काशी बिस्किट और कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने किया जिसमें मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी आलोक वर्मा और विशिष्ट अतिथि एसीपी वरुण अतुल अनजान रहे।
हंसराज विश्वकर्मा ने कहा की इसी तरह व्यापार मंडल आगे बढ़े मिलजुल कर रहे ।
और एडीएम सिटी ने कहा किया बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा और सबसे अच्छा यह लगा की है यह पारिवारिक था और व्यापार मंडल ने प्रशासन का बहुत सहयोग किया।
एसीपी साहब ने कहा कि व्यापारियों की खुशी में हम लोग की खुशी है और व्यापारियों ने भी प्रशासन का बहुत सहयोग किया हम लोग उनके बहुत शुभचिंतक हैं हम लोग उनके लिए हमेशा खड़े हैं और किसी तरह का अपराध बदमाशी चीनोटी चोरी नहीं होने देंगे और कोई भी बात रहे वह निडर होकर बताएं हम लोग उसको निष्ठाबुत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश निरंकारी ने कहा किया और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सुशील लखमनी ओम प्रकाश गुप्ता कविंद्र जायसवाल जयप्रकाश आनंद पटेल गुनगीत बग्गा जय निहलानी मनीष गुप्ता संजय गुप्ता अंबे सिंह राजीव वर्मा रमेश भारद्वाज महिला मंडल से चांदनी श्रीवास्तव सोनी खान शालिनी खन्ना स्वाति गुप्ता जया किशोरी सत्य प्रकाश दुर्जन जागृति के राजन आसिफ भाई भैया राज अग्रवाल रहे|