वाराणसी
काशीवासियों को जल्द मिलेगी एक नए मॉल की सौगात
वाराणसी। सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। शहर में एक नए मॉल का विस्तार होने जा रहा है। इसके बन जाने से लोग इसमें मूवीज देखने से लेकर शॉपिंग तक कर सकते हैं। इसके अलावा इस मॉल में फूड कोर्ट भी खुलेगा ताकि लोग लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सके।
जानकारी के अनुसार, लहुराबीर-बेनियाबाग मार्ग पर स्थित प्रकाश टॉकीज अब नए रूप में नजर आएगा। जेएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने इस टॉकीज को एक नया रूप देने की घोषणा की है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके तहत इसे मल्टीप्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां मल्टी लेवल पार्किंग, हाल समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। वीडीए ने चार दिन के अंदर ही इसका नक्शा पास कर दिया।
लहुराबीर बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर आराजी संख्या-241,242 (प्लॉट संख्या-22/1,22/2) मौजा हबीबपुरा लहुराबीर परगना देहात अमानत तहसील में 2284 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्रकाश टॉकीज के प्रचलित नाम से सिनेमा हाल था। उस समय यह टॉकीज शहर के लोगों का आकर्षण का केंद्र था।
इसका नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने 1997 में पास किया था। लेकिन वक्त बदलने के साथ-साथ शहर के अन्य सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो गए। जिसमें प्रकाश टॉकीज भी शामिल है। लेकिन अब पुनः नए स्वरूप में जेएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नये स्वरूप एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ प्रकाश टॉकीज को मल्टीप्लेक्स के रूप में पुनः विकसित करने की योजना बनाई गई है।