राज्य-राजधानी
काफी मशीन में छिपाकर कंबोडिया भेजे जा रहे थे भारतीय सिमकार्ड, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की एंटी बैंकफ्राड शाखा ने काफी मशीन में छिपाकर अवैध तरीके से भारतीय सिमकार्ड को कंबोडिया सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह में सिमकार्ड बेचने वाली टेलीकाम कंपनियों के एजेंटों के भी शामिल होने का पता चला है। एजेंट एक व्यक्ति के कागजात पर एक से अधिक सिमकार्ड जारी करवा लेते थे। उससे गिरोह के सदस्य प्री-एक्टिवेटेड प्रति सिमकार्ड 350 रुपये में खरीदते थे और इसे कंबोडिया के साइबर ठगों को पांच हजार रुपये में बेचते थे। कंबोडिया तक सिमकार्ड कुरियर से पहुंचाए जाते थे। वह इसी सिमकार्ड के जरिये आनलाइन ठगी करते थे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें अगस्त में खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी थी। कहा गया था कि एक गिरोह समुद्री मार्ग से बड़े पैमाने पर काफी मशीन कंबोडिया भेज रहे हैं। एक काफी मशीन की जांच की गई, तो उसके अंदर 361 भारतीय सिमकार्ड पाए गए। सभी सिमकार्ड में इंटरनेशनल पैक एक्टिव किया हुआ था।