मिर्ज़ापुर
कांवड़ यात्रा मार्गों पर गंदगी फैलाने वालों पर नगर पालिका की सख्ती

मिर्जापुर। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुंदेलखंडी वार्ड स्थित बूढ़ेनाथ मंदिर के पास मलबा फेंके जाने की शिकायत पर सीएसआई मनोज सेठ ने एक भवन स्वामी पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा मार्गों और शिव मंदिरों के आसपास गंदगी या मलबा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आज हुई कार्रवाई के तहत अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण जारी रहेगा और लापरवाही मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
Continue Reading