मिर्ज़ापुर
करंट के चपेट में आने से युवक की मौत

राजगढ़ (मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोराडीह में शनिवार के शाम 4 बजे लगभग युवक की करंट के चपेट में आकर मौत हो गई। ह्रदय विदारक घटना से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 32 वर्षीय पवन कुमार सिंह पुत्र भुनेश्वर सिंह खोराडीह गांव के निवासी हैं। गांव के डोगिया तालाब के पास इनका फार्म हाउस है। बताया जाता है कि फार्म हाउस के कमरे में लगा बिजली का बोर्ड खराब चल रहा था।
शनिवार के शाम 4 बजे के लगभग पवन कुमार फार्म हाउस पर पहुंचकर बोर्ड की रिपेयरिंग करने की कोशिश कर रहे थे।इसी बीच बोर्ड मे एकाएक करंट प्रवाहित हो गई।पवन कुछ समझ पाते कि करंट के चपेट में आकर बेहोश हो गए। पड़ोसियों ने कमरे में कुछ हलचल न होने पर स्वजनों को सूचना दिए। मौके पर पहुंचे स्वजनों ने पवन कुमार को बोर्ड के निचे बेहोश अवस्था में देखकर आनन-फानन में राजगढ़ सीएचसी ले आये। जहां के चिकित्सकों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक को एक बेटा एक बेटी है। बेटा आदित्य 8 वर्ष, बेटी प्राची 5 वर्ष की है। मृतक की पत्नी पुष्पा का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। एकाएक अनहोनी सोचकर बेहोश हो जा रहीं हैं। इस ह्रदय विदारक घटना को देखकर पुरा गांव गमगीन हो उठा है।
वहीं पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई जूट गई है। इस संबंध राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेन्द्र पटेल ने बताया कि शनिवार के शाम 4 बजे के लगभग खोराडीह निवासी युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है।