Connect with us

पूर्वांचल

कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबी महिला, मौत से सदमे में परिजन 

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में शुक्रवार की सुबह बारिश के कारण कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार, मर्दानपुर में सिद्धेश्वरी देवी (59 वर्ष) पत्नी फौजदार यादव सुबह करीब पांच बजे कच्चे घर में सफाई कर रही थीं। इस दौरान बारिश भी हो रही थी। अचानक कच्ची दीवारी उनपर भरभराकर गिर गई और सिद्धेश्वरी मलबे में दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुनते ही सिद्धेश्वरी देवी के पति फौजदार यादव और उनके पुत्र सुमित यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर सिद्धेश्वरी देवी को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। उनका एकमात्र पुत्र घर पर रहकर खेती करता है।

इस घटना की सूचना भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को दी गई। जखनिया के उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa