बड़ी खबरें
‘ओवैसी तो मोहरा असली निशाना योगी आदित्यनाथ…’ ट्वीटर पर CM को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

हापुड़| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। ट्विटर पर लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर हैंडल पर सीएम योगी की हत्या करने की धमकी दी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इसके बाद हापुड़ जिला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज की है। हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने कहा कि लेडी डॉन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया है। जिसके द्वारा पहले भी ट्वीट किए गए थे जिसमें अन्य जनपदों को भी टैग किया था। एसपी ने कहा कि अन्य जनपदों में भी मामला दर्ज़ कर जांच जारी है। इसके संबंध में हापुड़ पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर लिया है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। जिसने भी ये ट्विटर अकाउंट बनाया है उसे जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ट्वीट में लिखा गया है, ओवैसी तो एक मोहरा है असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है। भाजपा (BJP) की सभी गाड़ियों पर तो आरडी एक्स से हमला होगा। यूपी पुलिस को टैग करते हुए आगे लिखा कि अपनी टीम लगाओ। दिल्ली मत देखो। योगी मारा जाएगा।