सोनभद्र
ओबरा में खनन व्यवसायी के घर चोरी
ओबरा (सोनभद्र)। अग्रवाल नगर में बुधवार रात चोरों ने एक खनन व्यवसायी के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह व्यवसायी के वाराणसी से लौटने पर घटना का खुलासा हुआ।
खनन व्यवसायी ताड़केश्वर केशरी ने बताया कि वह परिवार समेत बुधवार शाम वाराणसी गए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला भी टूटा था और उसमें रखे एक लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात गायब थे।
पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची टीम ने निरीक्षण किया। व्यवसायी का कहना है कि चोर बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे होंगे और ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
बीते एक महीने में क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिनका अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 31 दिसंबर को भी खनन व्यवसायी मुन्ना राय के घर लाखों की चोरी हुई थी जिसकी गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।