राष्ट्रीय
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आदमपुर पहुँचे पीएम मोदी, जवानों के साहस को किया सलाम

पंजाब। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुँचे। यहाँ उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से संक्षिप्त जानकारी ली और सैन्यकर्मियों से सीधे संवाद कर उनके साहस की सराहना की।
प्रधानमंत्री सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर आदमपुर पहुँचे और लगभग एक घंटे तक एयरबेस पर रहे। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी, जिनमें पीएम मोदी वायुसेना की कैप पहने दिखे। एक फोटो में उनके पीछे भारतीय लड़ाकू विमान MiG-29 नजर आया, जिस पर लिखा था “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को पाकिस्तान के झूठे दावों का करारा जवाब माना जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही में यह दावा किया था कि उसने भारतीय सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुँचाया है, जिसमें आदमपुर एयरबेस का नाम भी शामिल था। विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहले ही इन दावों को खारिज कर चुके थे और अब प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को बधाई दी और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था, “भारत का एक्शन अभी केवल स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं। टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते। यदि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा, तो भारत उसकी हर हरकत का हिसाब लेगा।”
प्रधानमंत्री के इस दौरे को रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे देश के जवानों का मनोबल और ऊँचा हुआ है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई है।